EVM ख़राब होने से नाराज़ विधायक ने तोडी मशीन, मचा हंगामा….देखे विडियो

jan sena mla smashed evm

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए शुरू हुए मतदान में सुबह नौ बजे तक 11.4 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बताया कि सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक सहारनपुर में 13.08 प्रतिशत, कैराना में 11, मुजफ्फरनगर में 12, बिजनौर में 11.4, मेरठ में 11, बागपत में 10.19, गाजियाबाद में 12 और गौतमबुद्ध नगर में 10.70 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

इस बीच बताते चले आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जनसेना के विधायक मधूसूदन गुप्ता ईवीएम में खराबी से इस हद तक खफा हुए कि उन्होंने ईवीएम को फर्श पर पटक दिया। उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम में आई खामी दूर नहीं की गई तो वो सभी ईवीएम को तोड़ देंगे। दरअसल वे ईवीएम में खराबी आने की वजह से नाराज हो गए थे हालांकि पुलिस ने बाद में उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।

11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों के सफर को तय करते हुए नतीजे 23 मई को आएंगे। आज 20 राज्यों में 91 सीटों के लिए मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस चरण में अलग अलग दलों के नेताओं की किस्मत दांव पर है। पहले चरण में कई राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इन 91 सीटों पर कुल 1279 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 559 निर्दलीय, 89 महिला उम्मीदवार हैं। 37 सीटों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक