
कानपुर। कानपुर से एक बड़ा मामला सामने देखने को मिल रहा है। जिले के बिल्हौर थाना बरंडा गांव में एक बुजुर्ग की जमीन विवाद में पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई है, बता दे यह घटना शनिवार देर रात की है, वहीं पड़ोसी से कहासुनी हो गई, ये कहासुनी इस कदर बढ़ गया कि जमकर मारपीट तक शुरू हो गई। ये मामला इस कदर बढ़ गया कि आपस में सुलझाये भी सुलझ ना सका।
आपको बता दे कि देखते ही देखते ये मामला कब विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया पता ही नहीं चल सका, जहां कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने खुन्नस में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही बिल्हौर कोतवाल घनेश प्रसाद सहित अरौल, मकनपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात है. वहीं, मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही है।