लखनऊ में बीमारी से परेशान बुजुर्ग महिला ने किया आत्मदाह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में सोमवार की रात को एक बुजुर्ग महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम मौरावां की रहने वाली बुजुर्ग किशाना देवी (75) पिछले एक साल से बीमार चल रही थी। उन्होंने सोमवार को ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर खुद को आग के हवाले कर दिया। परिजन आनन—फानन में उन्हें इलाज के लिए संजीवनी अस्पताल लेकर पहुंचे। मंगलवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की बात कहते हुए बताया कि बीमारी से आहत होकर किशाना देवी ने आत्मदाह किया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक