मोदी के मंत्री का विवादास्पद बयान, कहा-पिता मुस्लिम, मां क्रिश्चियन तो पुत्र ब्राह्मण कैसे?

अनंत कुमार हेगड़े राहुल गांधी के लिए इमेज परिणाम

सत्रहवीं लोकसभा का चुनावी महासमर सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच होगा और सभी सीटों के लिए मतगणना 23 मई को की जायेगी। आँध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं के चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ होंगे लेकिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव राज्य की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए अभी नहीं कराये जायेंगे

। चुनावी महाकुंभ का आज बिगुल बजते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। बताते चले लोक सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी अभियान और तेज़ी से कर दिया है. इस बीच बयान बजी का दौर भी तेज़ी से शुरू हो गया है. बताते  चले इस बीच मोदी के मंत्री का राहुल गाँधी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. इस  बयान के बाद सियासत और भी गरमा गयी है.

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम बाप और विदेशी ईसाई मां का बेटा ब्राह्मण कैसे हो सकता है. कर्नाटक के भटकल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने राजीव और राहुल के ‘गांधी’ होने पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेताओं की ओर से भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के सबूत मांगने को लेकर गांधी परिवार पर यह निशाना मांगा.

केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने कहा,

‘उन्हें सबूत चाहिए, मुसलमान का बेटा (राजीव गांधी) कैसे ब्राह्मण हो गया, उसका कोई सुबूत देंगे ये लोग? मुसलमान बाप और विदेशी ईसाई मां से पैदा हुआ ये इंसान (राहुल गांधी) कैसे ब्राह्मण हो गया क्या इसका सुबूत देंगे?’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं मजाक नहीं कर रहा. ऑन रिकॉर्ड बोल रहा हूँ, जब राजीव गांधी की मौत हुई, तब पहचान के लिए डीएनए टेस्ट करने को कहा गया. उस वक्त राहुल गांधी का डीएनए लेने की बात हुई थी तो सोनिया ने मना कर दिया. और कहा कि प्रियंका गांधी का डीएनए टेस्ट कर लो. अब सच क्या है, आप सबको तो पता ही है और ये लोग हमसे प्रूफ मांग रहे हैं, इन लोगों की हैसियत ही नहीं है कि ये हमसे सुबूत मांगें.’

अनंत हेगड़े ने कहा, ‘यहां तक कि अगर आप झूठ बोलते हैं, तो यह इस तरह से होना चाहिए ताकि आप लोगों को मना सकें. यह दो या तीन महीने का मामला है. सामूहिक आत्महत्या की रिपोर्ट आएगी. बस दो या तीन महीने. सभी अपने घर में चले जाएंगे. राहुल गांधी शायद कोलंबिया चले जाएं.’

बता दें कि राहुल गांधी ने बीमार चल रहे मनोहर पर्रिकर से मंगलवार को मुलाकात की थी. इसके बाद बुधवार को दिल्ली में यूथ कांग्रेस को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था, ‘कल मैं पर्रिकर जी से मिला. उन्होंने खुद कहा था कि डील बदलते समय प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था.’ राहुल ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि मोदी ने उनसे कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी डील का कॉन्ट्रेक्ट चाहिए तो अनिल अंबानी को कॉन्ट्रेक्ट देना ही पड़ेगा. इसके बाद HAL का कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया गया. राहुल के इसी बयान पर बीजेपी के कई और नेताओं ने पलटवार किया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें