….और पलक झपकते जब कैमरे में रिकॉर्ड ही गयी LIVE मौत

कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता कहते हैं जिंदगी और मौत का कोई भरोसा नहीं होता, जीवन भगवान के हाथ की कठपुतली है. और कब जिंदगी शरीर का साथ छोड़ दे कुछ नहीं कहा जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के माउंट आबू घूमने आए जगदीश और उनके साथ आए लोगों को भी नहीं पता था कि कुछ ही पलों में सब कुछ बदल जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे कि गुजरात से  राजस्थान के माउंट आबू घूमने आए जगदीश दोस्तों के साथ नाचते, हंसते, खिलखिलाते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए। दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए उनके आखिरी पल मोबाइल में कैद हो गए।

इस बात की जानकारी देते हुए मृतक जगदीश के मित्र योगेश ने बताया कि वे लोग 6 कपल सूरत से अम्बाजी के दर्शन करते हुए आबू आए थे और वे यहां दो दिन तक घूमने वाले थे। वे लोग शाम को साढ़े पांच बजे होटल में पहुंचे और फ्रैश होने के बाद शाम को खाने के लिए निकले। रेस्टोरेंट में गरबा का इवेंट था तो पहले गरबे के लिए सारे चल दिए। तभी गरबा करते हुए अचानक जगदीश गिर पड़ा और उसके मुंह से खून निकलने लग गया। जगदीश को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है।

योगेश ने आगे बताया कि हमें विश्वास नहीं हुआ कि जो कुछ देर पहले हम सबके साथ मस्ती कर रहा था, डांस कर रहा था, वो दोस्त अब हमारे बीच नहीं रहा। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर माउंट आबू पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

 

देखे VIDEO

 

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें