भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन उ.प्र का एक प्रतिनिधिमंडल रूके हुए मानदेय को लेकर जिला परियोजना अधिकारी से को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि शहरी परियोजना में नवम्बर 2021 से अप्रेल 2022 तक का रूका हुआ मानदेय दिया जाये। बिना किसी कारण बताए मानदेय रोका गया है जबकि आसपास के जनपदों में मानदेय दिया जा चुका है। ईद का त्योहार है अगर मानदेय नहीं मिला तो ईद का पर्व खुशियां नहीं मिल सकेंगी और अगर मानदेय मिल जाता है तो सभी अपने मानदेय से ईद की खुशियां मना सकेंगे। ज्ञापन देने वालों में जावेद खां,यासमीन, कौसर, महजवी, रूशी,शमा, शबनम,पूनम,शबीना नाज़िम, शबाना आदि शामिल रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ : पहले अमृत स्नान में उमड़ा जनसैलाब, 13 अखाड़ों के संत-महात्माओं ने किया स्नान
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025