-रालोद नेता ने दिया पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम
-एससपी देहात बोले जल्द की जाएगी बच्चों की सकुशल बरामदगी
मुकेश कौशिक
मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडीग में नौ वर्षीय बालक नितिन के गायब होने के बाद परिवारीजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। बच्चे की बरामदगी न होने से नाराजग लोगों ने अडींग में बाजार बंद रखे और अडीग चैकी का घेराव किया। वहीं चैकी घेराव की सूचना मिलते ही एसपी देहात, सीओ मौके पर पहुंच गए। एसओजी टीम को भी बुला लिया गया। ग्रामीणों के विरोध के दौरान भाजपा विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, गोवर्धन ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह चैकी पर मौजूद रहे। नेताओं ने बच्चे के गायब होने और बरामदगी में हो रही देरी पर पुलिस अधिकारियों से बात की। ग्रामीणों का आरोप था कि बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को समय पर दे दी गई थी। बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस ने वह प्रयास नहीं किए जो होने चाहिए थे। दूसरी ओर बच्चे के नहीं मिलने से परिजनों की बेचैनी बढती जा रही है। उन्हें अनहोनी की आशंका भी घेर रही है। वह चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द उनके बच्चे को खोज निकले। वहीं रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर गायब हुए बच्चे की बरामदगी नहीं हुई तो वह सोमवार को सुबह को चैके के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।
वर्जन
दो बच्चे लापता हुए हैं। जिनका मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। एक गोवर्धन कस्बे से और एक अडींग कस्बे से लापता हुए हैं। ग्रामीणों ने बच्चों को जल्द खोजने की मांग की है। सभी पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। दोनों बच्चों को शीर्घ ही बरामद कर लिया जाएगा।