भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद। विद्युत व्यवस्था से नाराज भारतीय किसान संघ ने आज विद्युत विभाग लखनऊ की अर्थी निकालकर बिजली घर के सामने सड़क पर अर्थी को किया आग के हवाले। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता आज शाहबाद के निरीक्षण भवन में इकट्ठा हुए और विद्युत विभाग लखनऊ की अर्थी बनाकर उसको नगर में घुमाया। बिजली घर के सामने पहुंचे तो वहां कुछ देर के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया बिजली घर में पहुंचकर विज्ञापन के जरिए विद्युत कटौती, जनमानस गर्मी से परेशान है, किसानों की फसलें सूख रही हैं आदि मांगों को लेकर बिजली घर शाहबाद में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया उसके बाद बाहर निकल कर बिजली घर के गेट के सामने सड़क पर अर्थी को रखकर उसे आग के हवाले कर दिया। भारतीय किसान संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया और समाधान नहीं किया गया तब भारतीय किसान संघ सड़कों पर आने को मजबूर होगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश कुमार पाठक, फरीद अहमद ,राजीव चौधरी, रामवीर सिंह, मनोज चौधरी, दीपक चौधरी, विकास चौधरी, प्रमोद यादव, चंद्रकेश, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...