अंडर पास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
एसडीएम के आश्वासन पर खोला जाम
भास्कर समाचार सेवा
क़ुरावली। सोमवार की सुबह जैथरा मोड के सामने हाईवे पर कंटेनर वाहन ने 40 वर्षीय महिला को रौंद दिया। महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया। लगभग ढाई घंटे बाद एसडीएम एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला।
क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर हारखानी निवासी महिला रानी पत्नी उमेश चंद्र सोमवार की सुबह लगभग 11:30 बजे हाईवे के दूसरी तरफ खेतों में काम कर रहे पति को खाना देने जा रही थी जैसे ही वह सर्विस रोड क्रॉस करते हुए हाईवे पर पहुंची तभी कुरावली से एटा की तरफ जा रहे कंटेनर ने महिला को रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों नेअंडरपास की मांग को लेकर महिला का मृत शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।इस दौरान पहुंचे पुलिसकर्मियों से ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई। मौके पर थाना औंछा, बिछवां की पुलिस पहुंच गई। गुस्साए ग्रामीणों द्वारा पुलिस की बात नहीं मानी गई। लगभग एक घंटे बाद पहुंचे एसडीएम युगांतर त्रिपाठी द्वारा ग्रामीणों को हाईवे पर अंडरपास अथवा ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का आश्वासन दिया गया। लगभग ढाई घंटे के बाद ग्रामीणों ने मृतका के शव को हाईवे से उठने दिया। जिसके बाद जाम खोला जा सका। जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
4 दिन में 4 मौतों से दहशत में से क्षेत्रीय लोग, सीएम ने लिया था संज्ञान
बीते शुक्रवार को इसी स्थान पर हुई दुर्घटना के दौरान जैथरा मोड पर निवास कर रहे महावीर सिंह तथा उनकी पत्नी उर्मिला तथा ग्राम अशोकपुर खटकानी निवासी ओमवीर सिंह की मौत हो गई थी। जिसको सीएम ने संज्ञान में लेते हुए ट्वीट किया था।
सीओ खुर्जा के वाहन की हुई तोड़फोड़
हाईवे पर लगे जाम के दौरान गुजर रहे सीओ खुर्जा के वाहन की ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ कर दी गई जिससे उसके शीशे टूट गए।
पुलिस बल मीडिया कर्मियों के छीने मोबाइल
घटनास्थल पर जाम के दौरान वीडियो बना रहे पुलिसकर्मियों तथा मीडिया कर्मियों के मोबाइल ग्रामीणों द्वारा छीन लिए गए। स्थानीय लोगों द्वारा समझाने बुझाने पर मोबाइल वापस किए गए।
जैथरा मोड बना एक्सीडेंट हब
नेशनल हाईवे प्राधिकरण द्वारा जैथरा मोड़ पर अंडरपास अथवा ओवर ब्रिज नहीं बनाए जाने के कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों का आवागमन अक्सर सर्विस रोड पर ही होता है जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। बीते 4 दिनों में 4 लोगों की हुई मौत के कारण जहां लोग दहशत में हैं वही लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने भी लिखा था पत्र
उक्त जैथरा बोर्ड के अंडर पास के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तथा निवर्तमान दिवंगत सांसद मुलायम सिंह यादव ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।