पशु गणना अभियान का नोडल अधिकारियों ने निरीक्षण किया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।डीएम के निर्देश पर शुरू किए गए पशु गणना अभियान का नोडल अधिकारियों ने गांव मथुरापुरमोर में निरीक्षण किया।
उन्होंने पशुपालकों को पशुओं का संपूर्ण ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज कराने,खुले में पशु न छोड़ने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में प्रशासन पशु गणना रजिस्टर में दर्ज करने का अभियान चला रहा है। नोडल अधिकारी एसडीएम और सीओ ने मथुरापुरमोर पहुंचकर अभियान का निरीक्षण किया।
एसडीएम विजय वर्धन तोमर और सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने पशु गणना रजिस्टर अभियान की प्रगति की समीक्षा की। थाना प्रभारी राधेश्याम,पशु चिकित्सक डॉ.भानु प्रताप और राजस्व कर्मचारियों के साथ नोडल अधिकारियों ने घर-घर जाकर पशुपालकों से पशुओं के संबंध में जानकारी की। एसडीएम ने कहा टीम कभी भी पशुओं की चेकिंग कर सकती है। उन्होंने कहा कि रजिस्टर में दर्ज पशु अगर घर पर नहीं मिलते हैं और आवारा घूमते पकड़े जाते हैं तो संबंधित पशुपालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
नोडल अधिकारियों ने राजस्व कर्मचारियों और क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों से प्रतिमाह पशु गणना रजिस्टर मैं दर्ज पशुओं का सत्यापन करने के निर्देश दिए।
एसडीएम और सीओ ने पशुपालकों को पशुओं के मृत होने और बेचे जाने की स्थिति में सही आंकड़े रजिस्टर में तत्काल दर्ज कराने के निर्देश दिए। एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने बताया कि पंचायत सेक्रेटरी और राजस्व कर्मचारियों को पशु गणना कार्य पर लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें