कुशीनगर से पशु तस्कर गाय चुराकर ले जा रहे थे बिहार: फिर बॉर्डर पर गोहत्या कर हुए फरार

  • दरवाजे से चोरी कर कब्रिस्तान के बगल बिहार बॉर्डर पर की गोहत्या

दुदही, कुशीनगर। बरवापट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम अमवाखास टोला नंदपुर निवासी भोला गुप्ता के दरवाजे पर बंधी गाय को बुधवार की रात्रि में शरारती तत्वों द्वारा चोरी चुपके से गाय को खोलकर गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिहार बॉर्डर कब्रिस्तान के पास एक अरहर के खेत में हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मममला प्रकाश में आया है।

बता दें कि बुधवार की रात जब परिजनों ने दरवाजे पर देख तो गाय नहीं थी। आसपास के लोगों ने रात्रि में ही अगल बगल तलाश किया। लेकिन कही पता नहीं चला। सुबह जब गांव के कुछ लोग खेत के तरफ गए तो देखा कि एक अरहर के खेत में गाय को काट कर हत्या कर दी गई परिजनों के सूचना मिलने के उपरांत यूपी बिहार के पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

मामला यूपी से सटे बिहार के होने के चलते बिहार पुलिस पूरे मामले की तस्दीक कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हिन्दुओं की भारी भीड़ इक्कठा हो गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन बाद होली का त्यौहार है और इस तरह से घटना का अंजाम देना कही न कही माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। अतिशीघ्र जांच कर सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है। वहीं भितहा थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी । वहीं बरवापट्टी थानाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति ने बताया कि पशुपालक बारवापट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है घटना बिहार के बॉर्डर पर होने के चलते बिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन