दीवार व मकान गिरने से पशुओं की मौत, मोके पर पहुँचे एसडीएम

भास्कर समाचार सेवा

शाहबाद/रामपुर। पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते तहसील क्षेत्र के गांवों में दीवार व मकान गिरने से पशुओं की दबकर मौत हो गई ।सूचना पर पहुँचे एसडीएम ने जाना हाल।
रविवार को पिछले तीन दिन से हो रही तेज बारिश के चलते तहसील क्षेत्र के गांव जागेश्वर का रहने वाला अमरपाल के मकान की दीवार गिरने से भैंस दब गई और उसकी मौके पर मौत हो गई सूचना पर पहुंचे एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार ने अमरपाल से बात की अमरपाल अमरपाल को हुए नुकसान की भरपाई करने की बाबत सरकार द्वारा यथासंभव सहायता राशि दिलवाने के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता आदि लिया। चकरपुर कदीम के रहने वाला शिवचरण का मकान भी गिर गया सूचना पर एसडीएम सुनील कुमार चकरपुर कदीम पहुंचे और शिवचरण का हाल जाना । पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से क्षेत्र में कई गांवों में मकान और दीवाने गिरी है वही पशुओं के मरने की भी सूचना है पीपला मंसूरपुर में वली अहद, भागू, और इरफान का मकान गिरा है वहीं क्षेत्र के गांव जयतोली में ज़ाकिर का मकान गिर गया जिसमें पशु दब गया और उसकी मौत हो गई। थाना पटवाई क्षेत्र के गांव की रहने वाली अनीता जोकि परचून की दुकान चलाती हैं दुकान का एक हिस्सा गिर गया जिससे कि दुकान में रखा सामान तहस-नहस हो गया इसी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश के मकान की दीवार गिर गई जिससे उसके जानवरों के लिये कुट्टी काटने वाली मशीन दब कर टूट गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें