अंजलि हत्याकांड: हत्यारोपी को पुलिस ने भेजा जेल

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ/फलावदा। थाना क्षेत्र के गांव बातनौर में बीते रविवार को दिन दहाड़े घर में घुसकर 16 वर्षीय किशोरी अंजलि की युवक ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को आरोपी रोहित को जेल भेज दिया है। दोपहर बाद मृतका का शव गांव पहुंचा, जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बतादें कि घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने आरोपी रोहित पुत्र खेमचंद निवासी डाबका थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद एवं रोहित के मामा सुभाष निवासी कोताना को नामजद करते हुए थाना फलावदा में मुकदमा दर्ज कराया था। देर रात पूर्व विधायक संगीत सोम ने पहुंचकर मृतक किशोरी के परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही सोमवार दोपहर को मृतका के घर पहुंचकर मंत्री डॉ संजीव बालियान ने परिजनों से मिलकर घटना के संबंध में गहरा दुख व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मृतका के पिता को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने एसएसपी को फोन करके उक्त घटना में आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान भी किया है। इस दौरान प्रधान पति सजाऊद्दिन मलिक, भाजपा नेता संदीप प्रधान, श्रीओम गुर्जर, कृष्णपाल सैनी, विवेक सैनी, मेजर परविंदर, राहुल देव प्रमुख, भूडिया सैनी, आदेश प्रधान, मुन्नू प्रधान आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक