ए एन एम पर रिश्वत मांगने का लगा आरोप


फोटो परिचय- थाने में प्रार्थना पत्र देने आए परिजन

बीघापुर(भास्कर)। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा केंद्र में एक ए यन एम की प्रसव के लिए रिश्वत की माँग न पूरी होने पर बरती गई लापरवाही से नवजात पुत्री की मौत हो जाने का प्रसूता ने आरोप लगाया है । मामले की प्रसूता ने मुख्यमंत्री के पोर्टल ,सी यम ओ सहित थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही व रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है ।पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । 


  बताते चले कि थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर सुबस निवासी कोमल देवी पत्नी दीपू ने मुख्यमंत्री को उनके पोर्टल पर तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी व थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि  सोमवार की रात  लगभग 2 बजे  प्रसव पीड़ा होने पर  एम्बुलेंस से  स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा केंद्र  पहुँची तो वहाँ पर तैनात ए यन एम अंशू कला ने   प्रसव कराने के लिए सात हजार रुपये रिश्वत की माँग की पर परिवार के लोग माँग पूरी न कर पाए तो उसका प्रसव नही कराया गया किसी प्रकार सुबह लगभग 7 बजे प्रसव और इसी लापरवाही के चलते जन्म के कुछ समय बाद नवजात पुत्री की मौत हो गई । 

मामले में थाना पुलिस ने परिजनों की माँग पर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक जावेद अख्तर ने बताया कि परिवार की मंशा व पत्र के आधार पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई है चूँकि पीड़िता ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की है जिसमें जाँच होनी है जाँच का जो निर्णय होगा उसके बाद कार्यवाही की जाएगी ।प्रकरण में मुख्यचिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने के प्रयास के बाद भी उनका फोन नहीँ उठा ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पंकज  पाण्डेय ने बताया कि मुझे कोई शिकायत नही मिली है प्रकरण संज्ञान में  है  हम भी अस्पताल में रात मौजूद थे ए एन एम ने जानकारी दी थी प्रसूता की स्थित यहाँ प्रसव की नही थी परिजनों से प्रसूता को जिला अस्पताल ले जाने को कहा गया पर उसे वो नहीँ ले गए सुबह प्रयासों के बाद प्रसूता की पुत्री का मृत अवस्था मे जन्म हुआ किसी ने उनके परिजनों से पैसों की माँग नहीं की ।

खबरें और भी हैं...