
कैसरगंज(बहराइच)कोरोना महामारी से फ्रंट लाइन की लडाई लड़ रहे चिकित्सकों के साथ साथ अब एएनएम भी बच्चों को गाँव गाँव जाकर टीकाकरण कर रही है। इतने जोखिम के बाद भी गाँवो मे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जिस तन्मयता से एएनएम टीकाकरण कर रही है। ग्रामीण कोरोना वैरियर्स के इस जज्बे के सैल्यूट कर रहे है।
बुधवार को सीएचसी कैसरगंज की एएनएम बहनों ने गाँवो मे जाकर बच्चों को जीवन रक्षक टीके लगाये तथा गर्भवती महिलाओं की सेहत को भी जांचा। इन स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताये। स्वास्थ्य कर्मी अनम्मा, हौसला शर्मा, शिवदेवी, अंजुमआरा, अनीता, ज्योतिमा,मीना दुलारी, लीलावती, आयशा परवीन, राखी, विन्दु मिथिलेश,चित्रा,विनीता,अकिंता,मनिता, पुष्पा, आराधना, सुमन,रंजना, राजकुमारी, रेनू, रीता, सिंधू सर्वेश, राजबाला व अर्चना आदि ने अपने अपने क्षेत्रों मे जाकर बच्चों का टीकाकरण किया व गर्भवती महिलाओं की सेहत की जांच की। अधीक्षक डा0 एन0 के0 सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम बच्चों की सेहत से जुड़ा हुआ है।इसलिए हम सभी को नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाना होगा।










