गाजियाबाद । स्थानीय सुशीला मॉडल स्कूल में सम्पन्न हुए ओलंपियाड कंपटीशन में स्कूल के कक्षा पांच के छात्र अनमोल सिंघानिया ने प्रथम स्थान प्रंाप्त कर सफलता का परचम लहराया है। खास बात यह है कि हर बच्चे को अपनी इच्छानुसार सब्जेक्ट का कंपटीशन देना था जिसमें सभी बच्चों ने अपने अपने सब्जेक्टस की रुचि के अनुसार प्रदर्शन किया ।
इस कंपटीशन में सुशीला मॉडल स्कूल के कक्षा 5 के स्टूडेंट अनमोल सिंघानिया ने मैथ सब्जेक्ट में अपनी रुचि दिखाई और कंपटीशन में मेडल हासिल किया जानकारी के अनुसार सुशीला मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्य शिल्पा त्यागी ने बताया कि कक्षा 5 के स्टूडेंट अनमोल सिंघानिया ने काफी मेहनत और लगन के साथ यह मेडल जीता है मेडल के साथ.साथ अनमोल सिंघानिया ने स्कूल का नाम भी रोशन किया है शिल्पा त्यागी ने अनमोल के साथ साथ सभी बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि छोटे बच्चों को पढ़ाई में विशेष ध्यान देना चाहिए













