गठबंधन कार्यक्रम से लौट रहे सांसद की सड़क हादसे में मौत

विल्लुपुरम।  तमिलनाडु में विल्लुपुरम जिले के टिंडीवनम में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में अन्ना द्रमुक सांसद एस राजेंद्रन की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि श्री राजेंद्रन मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के साथ पीएमके के संस्थापक डॉ. रामदास की आेर से आयोजित एक समरोह में हिस्सा लेने उनके तैलावरम स्थित निवास पर गये थे। डाॅ. रामदास ने लोकसभा चुनावों के लिए अन्ना द्रमुक और पीएमके के बीच गठबंधन के उपलक्ष्य में इस समारोह का आयोजन किया था।

डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार 
समारोह के बाद  राजेंद्र टिंडीवनम अतिथि गृह में ठहर गये थे और आज तड़के अपनी कार से चेन्नई के लिए रवाना हुए। उनकी कार दृश्यता का स्तर बहुत कम होने के कारण टिंडीवनम थाने के पास एक डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में श्री राजेंद्रन गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें टिंडीवनम सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी। हादसे में कार चालक अंबुसेल्वम और श्री राजेंद्रन के एक रिश्तेदार तमिलसेल्वम भी घायल हुए हैं। उनका टिंडीवनम अस्पताल में इलाज चल रहा है। श्री राजेंद्रन के पार्थिव शरीर को विल्लुपुरम के पास स्थित उनके पैतृक स्थान अतनारुपेट ले जाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक