पुरैनी को हराकर ऐनी ने जीत का खिताब किया अपने नाम

फखरपुर/कैसरगंज बहराइच l कैसरगंज क्षेत्र के रेवलिया में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया l मैच काफी रोचक शानदार देखने को मिला दर्शक मैच देखकर दंग रह गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलाल अंसारी एमआईएम के संभावित प्रत्याशी विधानसभा कैसरगंज ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया l बिलाल अन्सारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एक प्रकार का व्यायाम है जिससे मनुष्य शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त दुरुस्त रहता है l क्रिकेट मार्च में भारत को दुनिया में एक नया मुकाम दिया है l आप सभी खिलाड़ी भारत के कल के भविष्य हैं। मैच का फाइनल मुकाबला खान स्पोर्ट क्लब पुरैनी और शैख क्रिकेट क्लब ऐनी के बीच खेला गया l जिसमें खान स्पोर्ट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में अपने 8 विकेट को खो कर 146 रन बनाए शैख क्रिकेट क्लब ऐनी ने  अपने 3 विकेट खो कर 10 ओवर में दिए गए टारगेट को पूरा कर जीता खिताब अपने नाम किया l ऐनी की तरफ से कैप्टन राजा ने 56 रन बनाकर अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई और उमकत ने 76 रन की पारी खेली। क्रिकेट मैच के अध्यक्ष इमरान खान उपाध्यक्ष मुशीर खान रईस, इमरान वाहिद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर फिरोज़ आदिल फिरोज़ आकिफ ,कसीम अहमद कोटेदार अहमद मोनू आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें