
किशनी/मैनपुरी- बहुचर्चित राजीव खान हत्याकाण्ड का एक अन्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने पूछताछ कर लिखापढी के बाद उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि गत सात जुलाई को को गांव सहारा निवासी राजीव खान पुत्र रेशम खान अपनी खोई हुई भैंस ढूंढते हुये गांव भीखपुरा के पास स्थित एक ट्यूव वैल के पास पहुंच गया था। वहां पर पहले से मौजूद अनिल और सुनील ने थोडी कहासुनी के बाद ईंट का प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। अगली रात अनिल व सुनील ने अपने अन्य सहयोगियों जिनमें समोद पुत्र जितेन्द्र, कमोद पुत्र फूल सिंह, मनोज पुत्र भूरेसिंह तथा सतेन्द्र पुत्र महिपाल सिंह की मदद से लाश को घटना स्थल से दो सौ मीटर दूर जाकर दफन कर दिया था।
अनिल और सुनील के खिलाफ केस दर्ज हो जाने के बाद पुलिस ने अनिल को जेल से पुलिस रिमाण्ड पर लिया और कडाई से पूछताछ की। इसके बाद अनिल ने सारा राज उगल दिया। हत्या का खुलासा करने तथा लाश का कंकाल बरामद करने के बाद इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने मुखबिरों का जाल बिछाया और लाश को गायब करने के आरोप में एक आरोपी सतेन्द्र पुत्र महिपाल सिंह यादव निवासी कुडरा बघौनी को कुसमरा चैराहे से तब पकड लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था।
मैनपुरी से प्रवीन पाण्डेय की रिपोर्ट