यूपी में कोरोना संकट के बीच एक और रहस्यमय बीमारी, अब तक 12 से अधिक कुत्तों की मौत

आजमगढ़ । एक तरफ लोगों में कोरोना वॉयरस के संक्रमण से जहां खौफजदा है। वहीं, जिले में कुत्तों की रहस्यमय बीमारी से हो रही लगातार मौत से लोगों में दहशत फैल गयी है। अब तक इस रहस्यमय बीमारी से 12 से अधिक कुत्तों की मौत हो गयी है। जबकि दर्जनों कुत्ते इस बीमारी से जूझ रहे है।

सगड़ी तहसील के सोहरैया, अंजानशहीद, देवापार, पतार आदि गांवों में लगातार कुत्ते की मौत रहस्यमय बीमारी से मौत हो रही है। पिछले दो सप्ताह के अंदर अंजानशहीद में ही 12 से अधिक कुत्तों की मौत हो चुकी है। जबकि कई गांवों में दर्जनों कुत्ते इस रहस्यमय बीमारी की चपेट में आने से बीमार है। जिससे इन इलाकों के ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से दहशत में जी रहे है। यही नहीं जिले के कई हिस्सों से कुत्तों के बीमार और मरने की सूचनाएं मिल रही है।

अंजान शहीद गांव के ग्रामीण मिर्जा सारिक बेग का कहना है कि उन्होंने 11 कुत्तों को इस रहस्यम बीमारी से मौत होने के बाद दफनाया है। इस रहस्यमय बीमारी से कुत्तें कमर से अपंग हो जा रहे हैं और उनकी मौत हो जा रही है। देवापार गांव के रहने वाले रामसमुझ और गोलू ने बताया कि उनके गांव में दो-तीन कुत्तों की मौत रहस्यम बीमारी हुई है, तीन चार कुत्तें अभी बीमारी से जूझ रहे है। इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को दी गयी। कुछ डॉक्टर भी शनिवार को गांव में आये थे उन्होने पूछताछ किया और कुत्तों की जांच भी की लेकिन बीमारी के बारें में नहीं बताया। ग्रामीणों ने कहा कि शासन और प्रशासन समय रहते ही इस रहस्यम बीमारी का पता लगा ले ताकि बाद में कोई गंभीर समस्या न खड़ी हो जाय।

एसडीएम सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पशु चिकित्साधिकारियों की एक टीम क्षेत्र में जांच के लिए भेजी गयी। क्षेत्र के कई गांवों में कुत्तों की जांच की गयी। जिसमें प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि कुत्तों में कैनाइन डिस्टेम्पर (सीसीडी ) नामक बीमारी है, जूनोटिक श्रेणी की बीमारी नहीं है, यह कुत्ते से कुत्ते में फैल रही है। जिससे कुत्ते पैरालाइज हो जा रहे है व भोजन भी छोड़ दे रहे है जिससे उनकी मौत हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक