अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट पर अखिलेश यादव की चुप्पी पर बोले अनुराग ठाकुर

आज लखनऊ में केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री और यूपी भाजपा के चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है। अनुराग ठाकुर ने अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट पर अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर भी साल खड़े किए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीरियल ब्लास्ट के तार सीधे सपा से जुड़े हैं।

अनुराग ने कहा कि अखिलेश यादव के पास जवाब नही है। इनका आतंकी परिवार से क्या सम्बन्ध है? सपा क्यों संरक्षण दे रही है? अखिलेश यादव बताये आतंकी के पिता क्या, इनके पास बिरयानी खाने आये थे? ये सत्ता में आने के बाद आतंकियों के चार्ज हटाने की बात करते है । समाजवादी पार्टी आतंकियों को पनाह देने वाली पार्टी है।

आतंकी का ‘अब्बूजान’ समाजवादियों का ‘भाईजान’

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के मामले में अखिलेश यादव समेत पूरी समाजवादी की चुप्पी पर अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा कि हमने कल भी कहा था कि अहमदाबाद धमाकों के तार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। अखिलेश यादव जी अब तक मौन हैं। चुप्पी साधे हुए हैं। कारण क्या है, आतंकी का ‘अब्बूजान’ समाजवादियों का ‘भाईजान’ इसलिए बंद है जुबान। अखिलेश जी की जुबान बंद है। आतंकियों के तार सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। अनुराग ठाकुर ने सवाल किया कि क्या है यह कनेक्शन आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बनाने का। क्या है कनेक्शन आतंकवाद पर चुप्पी साधने का।

आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बनाने की साजिश

भाजपा अहमदाबाद सीरियल ब्लॉस्ट और उसके फैसले को लेकर लगातार समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रही है।अहमदाबाद सीरियल ब्लॉस्ट के आरोपियों में से एक के पिता की फोटो अखिलेश यादव के साथ वायरल होने के बाद से लोग समाजवादी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसके बाद से सपा चुप्पी साधे हुए है। कोई नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है। सपा को डर है कि यदि इस मसले पर वह बोलते हैं तो पार्टी को उत्तर-प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें