
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा अक्सर अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) को हर मैच में सपोर्ट करते देखी जाती हैं। इस बार के वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही होते देखने को मिला। शानदार प्रदर्शन और खूब सारी मेहनत के बावजूद टीम इंडिया इस मैच को जीत न सकी। हार से बुरी तरह टूटे विराट को अनुष्का ने गले लगाकर हिम्मत दी। सोशल मीडिया पर फैंस कपल की बॉन्डिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं ‘टाइगर 3’ एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी दोनों की बॉन्डिंग की तारीफ की है।
विराट-अनुष्का की बॉन्डिंग पर बोलीं कटरीना कैफ
कटरीना कैफ, अनुष्का और विराट कोहली की पड़ोसन हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस इस पावर कपल के घर के बगल में शिफ्ट हो गईं। कटरीना और अनुष्का, दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं। इन्होंने ‘जब तक है जान’ में काम किया था, जिसके बाद से दोनों एक्ट्रेस में प्रोफेशनल फ्रंट पर अच्छे रिलेशन्स बरकरार हैं। हाल ही में कटरीना कैफ ने विराट-अनुष्का की बॉन्डिंग और विराट के लिए अनुष्का के सपोर्ट की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों का एक दूसरे के लिए सपोर्ट देखने लायक होता है।
‘अनुष्का के चेहरे पर दिखती है खुशी’
आईएएनएस से बातचीत में कटरीना ने कहा, ”जब भी विराट खेलते हैं, अनुष्का के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है। यह बहुत खूबसूरत लगता है। विराट हम सबके लिए प्रेरणादायक व्यक्ति हैं। वह बहुत ही डेडिकेटेड और अनुशासन में रहने वाले व्यक्ति हैं। उनका फिटनेस लेवल देखिए। उन्होंने खुद को बेहतर ही बनाया है।’
कटरीना कैफ वर्कफ्रंट
बी टाउन की इस गॉर्जियस एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस इन दिनों ‘टाइगर 3’ की सफलता का स्वाद चख रही हैं। फिल्म 200 करोड़ के ऊपर का बॉक्स ऑफिस बिजनेस कर चुकी है। वहीं, कटरीना की नेकस्ट फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ है, जो कि अगले साल 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस ‘जवान’ के विलेन विजय सेतुपति के साथ स्क्रीनस्पेस शेयर करते देखी जाएंगी।















