फेस्टिव सीजन के मौके पर अगर आप कोई नई स्पोर्टस बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको TVS Apache RTR 160 और Bajaj Pulsar 150 के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक ज्यादा बेस्ट है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपके लिए कौन सी बाइक ज्यादा फिट रह सकती है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो RTR 160 में 159.7 cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 8 हजार Rpm पर 15.2 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो RTR 160 में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
इंजन और पावर की बात करें तो बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) में 149.5cc इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 14Ps की पावर और 6 हजार Rpm पर 13.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
सस्पेंशन की बात की जाए तो RTR 160 के फ्रंट में और रियर में ड्यूल शॉक विद नाइट्रॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।
सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 के फ्रंट में Telescopic, with anti-friction bush सस्पेंशन और रियर में 5 way adjustable, Nitrox shock absorber सस्पेंशन दिया गया है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात की जाए तो RTR 160 की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, ऊंचाई 1105 mm, व्हीबेस 1300 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, कर्ब वेट139 किलो है।
डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 की लंबाई 2055 mm, ऊंचाई 1060 mm, चौड़ाई 755mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, व्हीलबेस 1320 mm, कर्ब वेट 144 किलो और 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो RTR 160 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79718 रुपये है।
कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 की एक्स शोरूम कीमत 85 958 रुपये है।