
बाइक रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित
डीएम की अगुवाई में निकाली गई जागरूकता रैली
प्रेरक नारों से गूंजती रहीं शहर की प्रमुख सड़कें
बांदा। जनपद में चौथे चरण में चारों विधान सभाओं में होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अगुवाई में निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘ड्राइव फार वोट’ बाइक रैली निकाल कर लोगों को विधान सभा चुनाव के दौरान 75 प्रतिशत प्लस मतदान को जागरूक किया। इसके अलावा जनपद की चारों विधान सभाओं बांदा सदर, नरैनी, बबेरू और तिंदवारी के 1507 बूथों में जागरूकता के लिए पुलिस जिप्सी को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान डीएम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर ‘ड्राइव फार वोट’ का नेतृत्व किया। जागरूकता रैली में 2000 से ज्यादा बाइक पर सवार शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत अधिकारियों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए प्रेरक नारे लगाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान की अपील की। प्रमुख मार्गों का भ्रमण करने के बाद जागरूकता रैली का समापन पंडित जेएन महाविद्यालय मैदान में हुआ।