गणतंत्र दिवस धूमधाम से त्योहार के रूप में मनाने का किया आवाहन- जय वीर राणा

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार के जिला कार्यालय प्रीत विहार कॉलोनी से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जय वीर राणा ने कस्बों में अपने संगठन की इकाइयों के अध्यक्षों से आवाहन करते हुए उन्होंने कहा नकुड गंगोह ननौता नागल गागालेडी बिहारीगढ़ छुटमलपुर बेहट सरसावा रामपुर सभी कस्बों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हम सबको अपने-अपने कस्बों में धूमधाम से मनाना है उन्होंने कहा की देश को आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था इसलिए गणतंत्र दिवस एक त्योहार के रूप में एक उत्सव के रूप में हम सब लोगों को मनाना हैं हम सब का फर्ज बनता है अपने गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाएं।

खबरें और भी हैं...