दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। वीडी इन्वेस्टिगेशन व डिटेक्टिव सर्विस लिमिटेड के निदेशक विजय कुमार ने एडीजी जोन बरेली से मुलाकात करते हुए फर्जी मुकदमे को निरस्त करने की मांग की हैं। वीडी इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्टिव सर्विस के निदेशक विजय कुमार पासवान पीलीभीत में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। दरअसल डिटेक्टिव सर्विस लिमिटेड के निदेशक विजय कुमार ने दो लाख रूपए वापस ना करने के फर्जी मुकदमे के सिलसिले में एडीजी बरेली जोन से मुलाकात करते हुए कोतवाली में दर्ज मुकदमा खत्म करने की विनती की है।
इनका आरोप है कि उन्होंने प्लाट खरीदने के लिए राजेंद्र कुमार पुत्र राम भरोसे निवासी खपरैल गोटिया को दो लाख रुपए दिए थे, लेकिन जब रुपए वापस मांगे गए तो आरोपी झगड़ा करने पर उतारु हो गए, और रुपए वापस ना करने पड़े इसके लिए आरोपी पुत्र रवि कुमार से मुकदमा दर्ज कराया । उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो घटना दर्शाई है वो खुद पर खुद CCTV कैमरे की जांच करने पर स्पष्ट हो जाएगा कि मुकदमा पूरी तरह से फर्जी है।