
शहजाद अंसारी
बिजनौर। मुख्यमंत्री उ0 प्र0 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे चारों ओर फैली वनस्पति और पेड़-पौधों में विभिन्न प्रकार के औषधीय गुण है, जो किसी भी बीमारी का इलाज करने और उसे जड़ से समाप्त करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता केवल इस बात की है कि उनको पहचान कर चिकित्सा योग्य बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने प्रमाणित कर दिया है कि आर्युेदिक चिकित्सा पद्वति आज भी प्रसांगिक और प्रभावी है, यही कारण है कि कोरोना से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए देश में ही नहीं विदेश में आयुर्वेद पद्वति द्वारा बनाए गऐ काढ़े की मांग बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों को नियुक्त करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश एवं विदेश में भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्वति आयुर्वेद के महत्व को प्रमाणित किया जाए अपने चारों ओर फैले पेड़-पौधों पर शोध कर उनके गुणों को मानव स्वास्थ्य और बीमारियों के इलाज के लिए उपयोगी बनाया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते दिन एनआईसी के माध्यम से प्रदेश में आयुष मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नव चयनित आयुर्वेदिक एंव होम्योपेथिक चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में प्रतिभाओं और क्षमता की कोई सीमा नहीं है, जरूरत यह है कि उनकी ऊर्जा और प्रतिभाओं को योग्यता के अनुसार सकारात्मक रूख प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा निरंतर रूप से प्रयास किया जा रहा है कि हैल्थ टूरिज्म के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित किए जाएं, इसी क्रम में सरकार द्वारा टेली चिकित्सा को आयुष मिशन से समबद्व किया गया है और आज उनके द्वारा 142 योग एवं वेलनेस केन्द्रों का लोकार्पण कर प्रदेश के नागरिकों को समर्पित किया जा रहा है, ताकि सभी को अध्यात्मिक और शारीरिक स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी आयुष चिकित्साधिकारियों को शासकीय सेवा में योगदान करने पर बधाई देते हुए निर्देशित किया कि वे अपनी चिकित्सीय योग्याताओं एवं क्षमताओं को सेवाभाव के साथ-साथ मिशनरी भावना के साथ निर्वहन करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय, विधायक नहटौर ओमकुमार तथा चांदपुर कमलेश सैनी द्वारा आयुष मिशन के अंतर्गत जिले में नव नियुक्त 15 आयुर्वेदिक एंव होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, जिला आयुर्वेेद एवं युनानी चिकिसाधिकारी डा0 ईसम पाल सिंह के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी एवं नव नियुक्त चिकित्साधिकारी मौजूद थे।










