AQI खतरनाक स्तर पर, ठंड ने बढ़ाई परेशानी…UP में बिगड़ा मौसम का मिजाज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब ठंड के साथ कोहरा शुरू हो गया है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे ही प्रदूषण का लेवल भी खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है. धुंध और कोहरे ने मिलकर सुबह-शाम सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब स्थिति में चला गया है.

मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार को 381 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बुधवार को सुबह 9:00 बजे लखनऊ के लालबाग में एयर क्वालिटी इंडेक्स 317 पर था. वहीं, लखनऊ के सेंटरो पिकनिक स्पॉट पर सबसे कम एयर क्वालिटी 181 रिकॉर्ड की गई. लखनऊ के लगभग सभी स्टेशनों की एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्थिति में है.

जीरो से 50 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं जीरो से 100 एयर क्वालिटी इंडेक्स सेटिस्फेक्ट्री में आता है. 0-200 एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब कंडीशन में होता है. जबकि, 200 से 300 बेहद खराब स्थिति में आता है. लखनऊ में इस समय एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है. जिससे यहां पर सांस लेना भी खतरनाक है.

लखनऊ में सांस लेना हुआ खतरनाक: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बारिश होने और तेज हवाओं के चलने से पॉल्यूशन बह जाता है और एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होता है. फिलहाल अभी दोनों कंडीशन नहीं हैं, जिससे एक सप्ताह तक एयर क्वालिटी इंडेक्स ऐसा ही बना रहने की संभावना है.

यूपी में छाने लगा कोहरा: यूपी के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय कोहरा अब दिखाई देने लगा है. कोहरा बढ़ने के साथ ही न्यूनतम तापमान में प्रभावी कमी दर्ज की गई है. जहां पिछले तीन दिन पहले न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा था, वहीं अब 3 से लेकर 6 डिग्री की कमी आई है. इससे रात व सुबह के समय ठंडक में इजाफा हुआ है.

यूपी के 5 जिलों में हुई बारिश: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिन के अंदर न्यूनतम तापमान में और अधिक कमी आने की संभावना है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो बरेली, बुलंदशहर, झांसी, आगरा, हरदोई जिले में हल्की बारिश हुई. कई जिलों में बादल छाए रहे. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में गुनगुनी धूप खिलेगी. सुबह व रात के समय ठंडक में वृद्धि होगी.

लखनऊ का मौसम: लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय हल्की धुंध व कोहरा छाया रहा, दिन में आसमान साफ हुआ, धूप खिली. वहीं दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए. शाम के समय 5 से लेकर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

लखनऊ सुबह होने लगी धुंधली: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा, दिन में आसमान साफ रहेंगे, धूप खिलेगी. कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे ठंडा: उत्तर प्रदेश का बाराबंकी मंगलवार को सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे अधिक तापमान कानपुर देहात जिले में 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यूपी में 3 दिन गिरेगा तापमान: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आज से 3 दिन तक न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन, 3 दिन बाद 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. इसी क्रम में प्रदेश में सुबह धुन्ध के साथ पूर्वांचल एवं प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों में कहीं-कहीं कोहरा पड़ने की भी संभावना है जो दिन चढ़ने के साथ समाप्त हो जाएगा.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

34 + = 44
Powered by MathCaptcha