
ग्राम समाज की भूमि पर लगे पेड़ों पर अवैध कटान जारी जिम्मेदार मौन।
चफरिया में सड़क के किनारे लगे सेमल के पेड़ों पर खुलेआम चल रहे हैं आरे।
क्षेत्रीय लेखपाल ने कहा पेड़ कटान की बात सही , जांच कर होगी विधिक कार्यवाही।
मिहींपुरवा/बहराइच l तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र में ग्राम समाज के भूमि पर लगे सेमल के पेड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है। सड़क के किनारे लगे सेमल के पेड़ों पर आरा चल रहा है, जबकि जिम्मेदार बेखबर हैं। मामला पीडब्ल्यू के सड़क के किनारे लगे पेड़ों को ठेकेदारों ने खुलेआम कटवा दिया है कई पेड़ काटकर सड़कों पर जान बिछा दिया गया है। थाना सुजौली के ग्राम पंचायत चफरिया में कई जगह सेमल के पेड़ ठेकेदारों द्वारा धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं जबकि अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।
जब इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल से बात की गई तो पता चला पेड़ कटने की बात सही है। ठेकेदार द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़क के किनारे लगे सेमल के पेड़ काटे गए हैं। क्षेत्रीय लेखपाल ने कहा कि जांच की जा रही है अवैध रूप से काटे जा रहे सेमल के पेड़ों के संबंध में ठेकेदारों पर राजस्व विभाग की ओर दे विभागीय कार्यवाही की जाएगी। वन विभाग की लाख कोशिशो के बाद भी यदि अवैध रुप से पेड़ों की कटान जारी रहेगी तो पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।











