शाहजहांपुर की पहली महापौर बनी अर्चना वर्मा, DM ने दिलाई पद की शपथ

शाहजहांपुर के नगर निगम की पहली महापौर अर्चना वर्मा ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा रामलीला मैदान खिरनी बाग में शाम पांच बजे आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे । विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद स्वतंत्र प्रभार मंत्री जेपीएस राठौर रहे। इसके अलावा जनपद के राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार और सुधीर गुप्ता के अलावा सांसद अरुण सागर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा सहित जनपद के सभी विधायक और बीजेपी के नेता मौजूद रहे। ज्ञात हो कि शाहजहांपुर नगर निगम का चुनाव पहली बार हुआ है। जिसके लिए 11 मई को वोट डाले गए थे और 13 मई को मतगणना हुई थी जिसमें भाजपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी को 30000 वोटों से पराजित करते हुए जीत दर्ज की थी।

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने जीत दर्ज करते हुए नगर निगम पर पहली महिला के तौर पर शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की । शपथ ग्रहण कार्यक्रम में महापौर अर्चना वर्मा को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने भारतीय संविधान के तहत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए अपने दायित्व को न्याय पूर्ण तरीके से देश और प्रदेश के साथ नगर के विकास के लिए नव निर्माण करने के लिए मंच से शपथ दिलाई। इस दौरान महानगर के 60 वार्डों से जीते बीजेपी के 41 पार्षदों कांग्रेस के 3 बीएसपी का 1 और आम आदमी पार्टी के एक पार्षद सहित 14 अन्य पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि शाहजहांपुर का विकास जिस गति से अभी तक होता आ रहा है नगर निगम के महापौर के बनने के बाद अब कई गुना तेजी के साथ महानगर का विकास होगा ट्रिपल इंजन की सरकार नगर के लोगों ने बनाई है इसका महानगर के लोगों को पूरा फायदा होगा रोड कनेक्टिविटी से लेकर के हर स्तर के विकास के लिए महानगर शाहजहांपुर को प्राथमिकता से देखा जाएगा । आने वाले समय में शाहजहांपुर प्रमुख शहरों में गिना जाएगा। इस दौरान एसपी एस आनंद, नगर आयुक्त संतोष शर्मा एसडीएम सदर आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें