इंडिया की आन-मान-शान कहे जाने वाले महेन्दर सिंह धोनी वह खिलाडी है जो अनहोनी को भी होनी कर देता है क्रिकेट के मैदान पर आपको 2011 का वर्ल्ड कप तो याद होगा ही जिसमे आखिरी गेंद पर छक्का मार कर माही ने इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाये थे
2019 वर्ल्ड कप के बाद से माही क्रिकेट की दुनिया से गायब है तो अब सवाल यह उठ रहा है की क्या माही अब सन्यास लगे या फिर आगे भी खेलेंगे इस बात को तो सिर्फ और सिर्फ माही ही बता सकते है इसका जवाब उन्हें के पास है
वैसे अगर देखे तो BCCI ने तो पूरा मन बना लिया हैं माही सन्यास लेले जल्दी ही यह उनके लिए और युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा बाकि तो बात देखने वाली है की आगे क्या होने वाला है
सौरव गांगुली BCCI के अध्यक्ष बनने के बाद 24 अक्टूबर को बातये गए की माही आगे खेले गए या नहीं दरअसल इस दिन BCCI की बैठक है जिस पर माही के करियर पर बात चलेगी
इस समय फ़िलहाल BCCI 2020 ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर नज़र लगा के बैठा है
अब 24 अक्टूबर को BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली माही से बात करेंगे और आखिरी फैसला माही का खुद का होगा