कैरियर “कौउंन्सिलिंग’’ मुख्य अतिथि ने बांटा बच्चों में अपना अनुभव 

बिलरियागंज बाजार स्थित आनंद मेमोरियल एकेडमी में दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ भब्य आयोजन

वरुण सिंह 

आजमगढ़ जनपद के आनंद मेमोरियल एकेडमी बिलरियागंज के प्रेक्षागृह में “कैरियर “कौउंन्सिलिंग’’ कार्यक्रम का भब्य आयोजन किया गया हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीनियर सलाकर कैंम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस विभागाध्यक्ष व अंग्रेजी तथा आर्ट डीo एo वीo माडल स्कूल दिल्ली की माननीया देवयानी कपूर ने अपने 30 वर्षो के 100 से भी अधिक किये गए कार्यक्रमों के दक्षतापूर्ण अनुभव को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ साझा किया |

देवयानी कपूर ने अपने संबोधन में छात्र, छात्राओं के साथ ही शिक्षकों के लिए भी नैतिक मूल्यों, कक्षा प्रबंधन, समय प्रबंधन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर अनुपम प्रकाश डाला देवयानी ने कहा कि शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों शिक्षकों अभिभावकों को अनुभव के बारे में जानकारी होना चाहिए । यह जानकारी बच्चों के  लिए  काफी काम आती है । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं शिक्षकों तथा अभिभावकों में काफी उत्साह रहा ।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक संतोष वर्मा ने समस्त शिक्षकों के साथ दोनोंं अतिथियोंं का स्वागत किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें