अरिजीत सिंह की फीस और नेटवर्थ का खुलासा, क्यों कहलाते हैं इंडिया के टॉप सिंगर

म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। अपनी जादुई आवाज से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। यह खबर खुद अरिजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की, जिसके बाद उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है। भारतीय संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके अरिजीत ने अपने चाहने वालों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है।

करियर के शिखर पर लिया बड़ा फैसला

यह हर किसी के लिए चौंकाने वाला है कि अरिजीत सिंह ने अपने करियर के उस मुकाम पर यह फैसला लिया है, जहाँ पहुँचना हर किसी का सपना होता है। भारत के सबसे महंगे और पसंदीदा गायकों में से एक होने के बावजूद उनका यह कदम कई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह कुछ समय के लिए प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बना रहे हैं। यह उनके करियर का एक बहुत बड़ा मोड़ है।

सबसे महंगे भारतीय सिंगर

अरिजीत सिंह की आवाज का जादू ही नहीं, बल्कि उनकी फीस भी हमेशा चर्चा में रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह महज दो घंटे की लाइव परफॉरमेंस के लिए 14 करोड़ रुपये तक की भारी-भरकम फीस लेते हैं। यह फीस उन्हें भारत के सबसे ज्यादा कमाने वाले सिंगर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रखती है। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि उन्होंने एड शीरन और मार्टिन गैरिक्स जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ भी काम किया है।

414 करोड़ की संपत्ति, फिर भी सादगी भरा जीवन

रिपोर्ट्स के अनुसार, अरिजीत सिंह की कुल संपत्ति 414 करोड़ रुपये है, जिसमें नवी मुंबई में 8 करोड़ का एक आलीशान घर और रेंज रोवर व मर्सिडीज जैसी 3.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। लेकिन इतनी दौलत और शोहरत के बावजूद अरिजीत बेहद सादगी भरा जीवन जीना पसंद करते हैं। उनका असली घर आज भी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जियागंज में है, जहाँ वह एक साधारण से घर में रहते हैं और वहीं उनका एक स्टूडियो भी है।

दिल से हैं जमीन से जुड़े

अरिजीत सिंह को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है और वह अक्सर काम के सिलसिले में ही यात्रा करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह अपने गृहनगर में ‘Heshel’ नाम का एक सस्ता रेस्टोरेंट भी चलाते हैं, जहाँ सिर्फ 40 रुपये में खाना मिलता है। गायकी के अलावा वह कोका-कोला और सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड्स के एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं।

लाखों में बिकते हैं कॉन्सर्ट के टिकट

अरिजीत के लाइव शोज की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में उनके कॉन्सर्ट के टिकट 2,000 रुपये से शुरू होकर 80,000 रुपये तक में बिकते हैं। कुछ समय पहले पुणे में हुए एक शो में तो प्रीमियम लाउंज का एक टिकट 16 लाख रुपये तक में बिका था।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 40 = 42
Powered by MathCaptcha