दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिलसंडा-पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को ब्लॉक बिलसंडा के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे, उन्होंने गाँव बमरौली में एक जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा नांदपुरवा और मधवापुर गांव में सांसद निधि से बने बारात घर का उद्घाटन किया। सांसद वरुण गांधी ने संबोधन में आवारा पशुओं की समस्या को उठाया और कहा कि किसान आवारा पशुओं से परेशान है। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का रेट निर्धारित नहीं किया गया। किसानों का पैसा भी चीनी मिल दबाए बैठी है। ज्यादातर किसान कर्ज में डूबा हुआ है। वरुण गांधी ने जिला प्रशासन से किसानों का बकाया गन्ना मूल्य दिलाने की बात कही, उन्होंने संबोधन में कहा कि कुछ लोग धर्म का मतलब गलत निकाल लेते है जबकि धर्म का मतलब होता है कि गरीबों की रक्षा करना, माता बहनों का सम्मान करना, अनाथो व कमजोरों की मदद करना यही धर्म है।
गांव बमरौली में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सांसद ने सुनीं समस्याएं
वरुण गांधी ने कार्यक्रम के दौरन देश में लोन व्यवस्था पर भी सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि दस डिफाल्टर उद्योगपतियों को 2 लाख 70 हजार करोड़ का लोन दे दिया गया, जबकि बाकी लोगों को मात्र 70 हजार करोड़ ही लोन दिया गया। सांसद यही पर नहीं रूके उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत हिंदुस्तान के लोगों को मात्र 09 प्रतिशत ही लोन मिल रहा है।
जनसभा में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने सांसद वरुण गांधी को समस्याओं से आवगत कराया, इसपर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करवाने के निर्देश भी दिए है। कार्यक्रम के दौरान सांसद वरुण गांधी ने सिधौरा खरगपुर के आनंद शुक्ला की बेटी दिव्यांशी शुक्ला को बीएड की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किया। जनसंवाद कार्यक्रम में एसडीएम ऋषि कांत राजवंशी, सीओ मनोज यादव व सांसद समर्थक मौजूद रहे।