श्रीनगर। सेना ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में बंदूक उठाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है कि या तो वह आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। चिनार कार्प के कमांडर कंवलजीत सिंह ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बंदूक उठाने वालों के प्रति कोई रहमदिली नहीं दिखायी जायेगी।
आतंकवाद में शामिल युवाओं के अभिभावकों से बच्चों को समझाने की अपील करते हुए श्री सिंह ने कहा कि ऐसे युवा आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। पुलवामा हमले में पाकिस्तान से संचालित जैश ए मोहम्मद का हाथ बताते हुए उन्होंने कहा कि 100 घंटे के भीतर इसका बदला ले लिया गया। उन्होंने कहा कि घाटी में जैश के शीर्ष नेतृत्व का सफाया कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “ हम नागरिकों का नुकसान नहीं चाहते हैं , लेकिन बंदूक उठाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।”
#WATCH Live from Srinagar: Army, CRPF and J&K Police address the media https://t.co/b4u0mnJzJD
— ANI (@ANI) February 19, 2019