राजधानी दिल्ली के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले कैंट एरिया में शनिवार को दिनदहाड़े एक मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई।। शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने इस हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ होने का शक जताया है।
दिल्ली के भीड़भाड़ इलाके में अचानक मेजर की पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई. मामला हाई प्रोफाइल होने से दिल्ली पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है. जैसे-जैसे जांच बढ़ती जा रही है कि पुलिस हत्यारे तक जल्द पहुंचने का दावा कर रही है.
फोन कॉल्स से अहम सुराग
इस बीच मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के कत्ल के मामले में पुलिस को फोन कॉल से अहम सुराग हाथ लगे हैं. दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल से शैलजा का मोबाइल नंबर बरामद किया है. उसकी जांच में पता चला है कि उन्होंने अंतिम कॉल अपने अर्दली को की थी. उन्होंने उसे कहा था कि उन्हें अस्पताल में अभी कुछ और वक्त लगेगा, उनके पति के आने तक वो घर में ही रहे.
इस बीच डीसीपी विजय कुमार का कहना है कि पुलिस कातिल के एकदम करीब है. पुलिस की मानें तो हत्या की वजह लूटपाट और सेक्सुअली असॉल्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि कातिल परिवार का बेहद करीबी है. दो और लोग शैलजा से टच में थे. उनके फोन स्विच ऑफ हैं. ये दोनों ही भारतीय सेना से जुड़े नहीं हैं.
We received call for an accident but later found injuries on her neck. We are registering a murder case. We have solid clues about the accused. His husband identified her: DCP (west) Vijay Kumar on death of Indian Army Major's wife in #Delhi's Brar Square area pic.twitter.com/boMrEcZ5Ic
— ANI (@ANI) June 23, 2018
करीबी हो सकता है हत्यारा
यही नहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में एक निजी वाहन का भी पता चला है जिसमें शैलजा एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं. कत्ल आपसी सम्बन्धों और लव अफेयर से जुड़ा लग रहा है. हालांकि मुख्य कातिल एक ही नजर आ रहा है, आशंका जताई जा रही कि कत्ल से पहले किसी बात पर कातिल और शैलजा का मनमुटाव भी हुआ है. करीब 6 टीमें मामले की तफ्तीश कर रही हैं.
लव अफेयर का भी शक
मेजर अमित द्विवेदी पहले दीमापुर में पोस्टेड थे. अभी दिल्ली ट्रेनिंग में आए हुए थे. जल्द ही उन्हें यूएन मिशन पर सूडान जाना था. मेजर का ही जानकर एक आर्मी पर्सन, जो मेजर रैंक का बताया जा रहा है, अचानक दिल्ली आ गया था. हत्या वाले दिन यानी शनिवार को भी वो दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में शैलजा के साथ देखा गया था. हत्या के पीछे लव अफेयर की भी बातें आ रही हैं. अब तक की जांच में आरोपी आर्मी अफसर फरार है.
गौरतलब है कि शैलजा दिल्ली की रहने वाली थीं और अमित द्विवेदी मेरठ के रहने वाले थे. 2009 में उनकी शादी हुई थी. उनका एक 6 साल का बेटा है.