Arrah Station Video : बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर सनकी युवक ने बाप-बेटी को मारी गोली, फिर खुद को भी किया खत्म

Arrah Station Video : बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई, जिसमें एक सिरफिरे युवक ने अपने पिता और पुत्री की हत्या कर दी। यह घातक घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच फुटओवरब्रिज पर हुई, जहां गोली चलने की आवाज़ सुनकर स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

मृतकों में 55 वर्षीय अनिल कुमार और उनकी 18 वर्षीय बेटी जिया उर्फ आयुषी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार नवादा थाना क्षेत्र के निवासी थे। घटना के बाद, आरोपी 29 वर्षीय अमन ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। तीनों की लाशें एक ही जगह पर पड़ी रही, जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई।

घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनें रोक दीं और पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर बुलाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण स्टेशन पर घटनास्थल के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है। फिलहाल, घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इस हृदयविदारक घटना ने ना केवल आरा बल्कि बिहार के अन्य हिस्सों में भी सनसनी फैला दी है, और लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस जल्द ही आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य और उसकी पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए जानकारी जुटा रही है।

यात्री और स्टेशन पर मौजूद लोग इस घटना के बाद सदमे में हैं, और स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन