नाबालिग किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को थी कई दिनों से तलाश

एसपी के निर्देशन में थाना मोतीपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी की कार्रवाई

क़ुतुब अन्सारी
बहराइच। थाना मोतीपुर की पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आरोपी युवक पर एक 14 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था। पुलिस को आरोपी की कई दिनों से तलाश थी।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि थाना मोतीपुर में शिव शंकर पुत्र जगदीश गौतम निवासी ग्राम मझाव थाना मोतीपुर के विरुद्ध नाबालिग किशोरी को अपहृत कर ले जाने का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

अभियोग पंजीकृत होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने का निर्देश दिया है रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कहीं बाहर भागने की फिराक में है इसी बीच पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया पकड़ने के बाद पुलिस आरोपी को लेकर थाने आई और यहां जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थाना मोतीपुर के उपनिरीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी तथा कांस्टेबल विशाल सिंह शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...