राजमहल होटल में परिवार को बेहोश करके लूट करने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को लुधियाना से पकड़ा, टीम को 50 हजार रुपये से किया गया पुरस्कृत

भास्कर समाचार सेवा


मेरठ। राजमहल होटल में परिवार को बेहोश करके लूट करने वाले बदमाश को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को प्रेसवार्ता कर पुलिस ने इस केस का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को लुधियाना से पकड़ा। उसके पास से लूट का समस्त सामान बरामद कर लिया।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया, राजिंदर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी सिविल सिटी हावोवाल लुधियाना पंजाब मूल निवासी ग्रीन एंकलेव नकोदर रोड फगबाड़ा जिला कपूरथला पंजाब को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। राजिंदर सिंह द्वारा गत 02 नवंबर को केरला के एक समाचार पत्र में जर्मनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर विज्ञापन दिया गया, जिसमें फर्जी आधार कार्ड पर लिया गया मोबाइल नम्बर प्रकाशित किया गया, जिस पर केरला के दो परिवारों द्वारा सम्पर्क किया गया, जिन्हें 23 नवंबर को वीजा संबंधी इंटरव्यू के नाम पर होटल राजमहल में बुलाया गया। खाद्य पदार्थों में नींद की गोलिया मिलाकर दे दी गयी। इसके बाद उनके एटीएम को लेकर शापिंग और पैसे का आदान प्रदान किया गया। उसी रात्रि को टैक्सी लेकर दिल्ली होते हुए लुधियाना चला गया। गिरफ्तारी के लिए सदर बाजार व सर्विलांस की विशेष टीम गठित की गयी, जिसके द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

अपराध कारित करने का तरीका
राजिंदर सिंह ने पूछताछ में बताया, वह देश के विभिन्न राज्यों के समाचार पत्रों में आॅनलाइन एडवरटाईजिंग कंपनी से संपर्क कर देश, विदेश में नौकरी दिलाने की विज्ञप्ति प्रकाशित कराता था, जिसमें संपर्क के लिए फर्जी आधार कार्ड पर लिए गए मोबाइल नम्बरों को डाल देता था। समाचार पत्रों में विज्ञप्ति को देखकर नौकरी के लिए लोग संपर्क करते थे। संपर्क करने वाले लोगों से आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को इंटरव्यू के नाम पर दूर के शहर में बुलाकर खाने में नशीले पदार्थ मिलाकर अपराध कारित करता था।

2016 से कर रहा था इस तरह का अपराध
एसएसपी ने बताया, आरोपी ने टीवी सीरियल से आइडिया लेकर वर्ष 2016 से यह अपराध करना स्वीकार किया है। वह अपने लैपटॉप पर अपराध करने से पहले अपराध करने के तरीकों व अपराध से बचने के लिए विश्लेषण भी करता था। अधिकतर टारगेट दक्षिण भारत के लोगों को उत्तर भारत में किया जाता था, क्योंकि उसके अनुसार भाषायी समस्या तथा अधिक दूरी होने के कारण पीड़ित व्यक्ति व्यवहारिक समस्याओं के कारण रिपोर्ट नहीं करता था।

अब तक 35 राज्यों में कर चुका घटनाएं
आरोपी ने पूछताछ में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यो में 35 से अधिक घटनाए करना बताया है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 50 हजार रुपए की पुरूस्कार की घोषणा की गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है