
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार हुई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले शहजाद ने अपने बयान में कई अहम खुलासे किए हैं। उसने स्वीकार किया है कि उसने अपने संपर्क वाले कई एजेंटों की जानकारी एटीएस को दी है, जो देश में कई जगहों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। शहजाद ने यह भी कबूल किया है कि वह पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने वाले एजेंटों को पैसा मुहैया कराता था, और वह खुद भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ सक्रिय था।
शहजाद ने बताया कि यूपी में कई स्थानों पर जल्द ही बड़े आतंकी हमले किए जाने थे, और इसके पीछे की साजिश रची जा रही थी। उसने अपने संपर्क में आए कई एजेंटों के नाम भी बताए हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हैं। इन एजेंटों का काम महत्वपूर्ण संस्थानों की जासूसी करना और खुफिया जानकारी पाकिस्तान पहुंचाना था।
एटीएस ने रामपुर से उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी गहन पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह व्हाटसएप के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से संपर्क में था। उसने अपने घर के सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही, उसने कबूल किया कि वह कास्मेटिक और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की तस्करी भी कर रहा था, जो उसकी जासूसी गतिविधियों का हिस्सा था।
शहजाद ने यह भी खुलासा किया कि उसने कई परिचितों को एजेंट बनाकर, उन्हें पैसे देकर जासूसी में मदद करने को प्रेरित किया था। इन लोगों ने अपने क्षेत्र के दुकानदारों और होटल वालों से संपर्क साधा था। एटीएस अब इन परिचितों की पहचान कर रही है।
पुलिस ने बताया कि शहजाद से मिलने वाली रकम के बारे में उसने ज्यादा जानकारी नहीं दी, बस इतना कहा कि रकम नकद और खातों में ट्रांसफर के जरिए मिली। इसकी जांच की जा रही है कि इन पैसों का इस्तेमाल किन गतिविधियों में हो रहा था।
वहीं, एटीएस यह भी जांच कर रहा है कि कहीं शहजाद का संपर्क हनीट्रैप में फंसे कुछ अन्य खुफिया एजेंटों से तो नहीं था। इनमें फिरोजाबाद के रवीन्द्र कुमार और कानपुर के विकास कुमार शामिल हैं, जो पहले भी खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में पकड़े गए थे। इन संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।
अदालत ने शहजाद को 31 मई तक की न्यायिक रिमांड पर भेजा है। अब एटीएस उसकी रिमांड और विस्तृत पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े : जालौन : छत से कूदकर प्रेमी के घर गई थी प्रेमिका, थाने पहुंची बात तो मंदिर में हो गई शादी