आयुष विभाग उ0प्र0 के विशेष सचिवहरिकेश चैरसिया का विवेक आयुर्वेदिक काॅलेज बिजनौर में आगमन, उनका व अन्य अतिथियों का स्वागत

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।विवेक काॅलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेस एवं हाॅस्पिटल बिजनौर में आज आयुष विभाग उ0प्र0 के विशेष सचिव श्री हरिकेश चैरसिया विवेक परिसर में पधारे। इनके साथ क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डाॅ राकेश कुमार, उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. प्रेम कोहली एव आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डाॅ विमल कुमार इस परिसर में सम्मिलित हुए।विवेक काॅलेज के प्राचार्य, मुख्य अतिथि हरिकेश चैरासिया तथा वरिष्ठ प्रोफेसरो के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा धन्वंतरी वंदना प्रस्तुत की गयी। मंच का संचालन डाॅ. सन्तोष एवं डाॅ. प्रीति द्वारा किया गया। डाॅ. मल्लिका द्वारा काॅलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी जिसमे महाविद्यालय में चल रहे वास्तविक तथ्यों पर प्रकाश डाला जिनके माध्यम से बिजनौर का हर स्वस्थ एवं बीमार लाभ ले रहा है। जिसमें मुख्य रूप से आहार, भाव एवं विचार शुद्धि काॅलेज में चल रहे उपक्रमों में वर्तमान समय में केन्द्र पर है।हरिकेश चैरासिया ने अपने आशीष वचनों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया साथ ही विदुर कुटी बिजनौर में स्थित पंचकर्म हाॅस्पिटल के साथ जुडकर उनके सपने को सफल करने में योगदान मांगा, जिससे हमारे विद्यार्थी भी बिजनौर की जनता के प्रति अपनी सेवाये दे पायें।विवेक काॅलेज में गोरखपुर आयुर्वेद युनिवर्सिटी के माध्यम से योग एवं नेचरोपैथी पाठ्यक्रमों को स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया।विवेक काॅलेज के प्राचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थीयों को प्रोत्साहित करते हुये प्रभाव, स्वभाव एवं भाव जैसे शब्दों के माध्यम से अतिथि महोदय को फरिश्ते के रूप में स्वीकार किया । काॅलेज के सचिव दीपक मित्तल द्वारा विदुर कुटी के प्रस्ताव को स्वीकृति कर लाने का संकल्प किया।इस कार्यक्रम में डाॅ. नृपेन्द्र आर्य, डाॅ. राजीव, डाॅ. प्रज्ञा, डाॅ. शम्भू, डाॅ. ज्योति एवं डाॅ. अमनदीप कौर का विशेष योगदान रहा। डाॅ. आधार भट्नागर ने तृतीय वर्ष की छात्र एवं छात्राओं के साथ मर्म चिकित्सा पर सूक्ष्म व्याख्यान दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें