कानपुर के अरुण दीक्षित UP PCS 9th टॉपर बने वही लवगीत कौर 22वी रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनी

यूपी लोक सेवा आयोग में लड़कियों ने मारी बाज़ी

जी पी अवस्थी , संवाददाता

कानपुर। शुक्रवार को जारी हुए यूपी पीसीएस परीक्षा परिणामों में 9वीं रैंक हासिल करने वाले डिप्टी कलक्टर बने  शहर के अरुण दीक्षित UP PCS 9th टॉपर बने वही लवगीत कौर डिप्टी कलेक्टर बनी।यूपी लोक सेवा आयोग में लड़कियों ने मारी बाज़ीसमाज की सेवा करने की इच्छा रखते हैं. लगातार दूसरी बार पीसीएस परीक्षा में क्वालीफाई कर अरुण ने अपना सपना पूरा कर लिया है. आपको बता दें कि पिछले साल पीसीएस परीक्षा पास करने पर अरुण को डिप्टी एसपी का पद मिला था. शहर के मेधावियों का उच्य पद पर चयन हुआ है। परीक्षा रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा कायम रहा। कानपुर के तमाम युवा डिप्टी कलेक्टर , डिप्टी एस पी , सीटीओ, सब रजिस्टार, आबकारी निरीक्षक ,जीसीआई प्रेंसिपल , जिला प्रोबेशन अधिकारी, फूड सेफ्टी ऑफिसर, जिला बचत अधिकारी सहित अन्य पदों पर चयनित हुए। आपको बतादे की इस बार बदले पैटर्न के आधार पर हुई थी। खास बात ये थी कि निगेटिव मार्किंग को शामिल किया गया था साथ ही वैकल्पिक प्रश्नन खत्म करदिये गए थे। परीक्षा के परिणाम से मेधावी छात्र उत्साहित दिखे। शहर की लवगीत कौर, अपूर्वा दुबे, प्रेंरणा द्विवेदी, संजू सिंह, शिवा त्रिपाठी, रुचि शुक्ला, दीपांशी राठौर, प्रतिष्ठा सिंह,
क्रीमिया गुप्ता का चयन हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कानपुर के अशोक नगर में रहने वाले अरुण ने महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर एमआईटीएस, ग्वालियर से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की डिग्री ली. इसके बाद  डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड (एआईटीएच) में असिस्टेंट प्रोफेसर पद नियुक्त हो गए.जहां अरुण छात्रों को पढ़ा रहे थे. अरुण का कहना है कि सब ठीक चल रहा था मगर मन को शांति नहीं मिल रही थी. अधिकारियों को देखकर लगता था कि समाज के लिए कुछ करना है तो सिविल सर्विस में ही जाना होगी.


जिसके बाद  अरुण ने तैयारी शुरू की और उनकी मेहनत रंग लाई. अरुण डीप्टी कलेक्टर के पद पर ही रुकना नही चाहते हैं. उनका सपना है कि एक बार आईएएस के लिए भी परीक्षा दे. अरुण की मां सुनीता दीक्षित गृहिणी हैं. एक भाई विमल दीक्षित पीएसआईटी में शिक्षक है और छोटी बहन अंजू दीक्षित सीएसजेएमयू से एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई पूरी कर रही है. अरुण ने बताया कि इंटरव्यू में 20 मिनट में करीब 25 से अधिक सवाल पूछे गए थे. जिसमें कोरोना काल में घर लौट रहे मजदूरों की समस्या कैसे खत्म करोगे समेत समाज से जुड़े अनेक सवाल शामिल थे.UP PCS 2018: अनुज नेहरा, संगीता राघव, ज्योति शर्मा टॉप 3, यूपी पीसीएस के 5 टॉपरलवगीत कौर डिप्टी कलेक्टर

कौशलपुरी में रहनेवाली लवगीत कौर ने यूपी पी एस सी2018 में डिप्टी कलेक्टर (एसडी एम) के पद पर चयनित हुई है ।उनकी 22वी रैंक है। उनके पिता रमिंदर सिंह बिजनेस मैन और माँ नवनीत कौर ग्रहणी है। 2010 में बीए करने के बाद उंन्होने 2011 में एस बी आई में पीओ पोस्ट पर ज्वॉइन किया था । वही 2014 से पीसीएस की तैयारी शुरू कर दी थी । जब उनसे पूछा की सफलता का राज क्या है तो उन्होंने ने बताया कि दिन में सोती थी और रात में 10 बजे से 11 घण्टे पढ़ाई करती थी । दो बार पीसीएस परीक्षा में असफल होने से हमने हार नही मानी फिर से तैयारी की और तीसरी बार सफलता पाई। भूगोल विषय से इंग्लिश माध्यम में परीक्षा देने वाली लवगीत कौर ने बताया कि अगर आप किसी टारगेट को पाना चाहते है तो पूरे लगन से पढ़ाई करनी चाहिये। आप पूरा फोकस पढ़ाई में लगाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें