सफीपुर /उन्नाव। नगर पंचायत के वार्डो मे अब साफ सफाई रहती है पहले वार्ड की गलियों मे कूड़ा होने से लोगो को परेशानी परेशानी होती थी। स्वच्छता की मुहिम को फरवरी माह से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन योजना ने आगे बढ़ाया है।इस योजना ने लोगो को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया है, वार्ड के नागरिक स्वच्छता को अपना कर्तब्य समझने लगे है और सफाई कर्मियों को कूड़ा कलेक्शन मे सहयोग कर रहे है। सफीपुर नगर पंचायत के वार्डो मे सफाई व्यवस्था आर्यन ग्रुप के 80 सफाई कर्मचारियो के कन्धों पर है।
जो प्रतिदिन सुबह सूर्योदय के साथ की सफाई व्यवस्था व कूड़ा कलेक्शन मे जुट जाते है और देर रात तक काम करके नगर को साफ सुथरा रखते है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए समय समय पर नगर के वार्डो मे चूने व ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया जाता है। नगर के लोगो मे भी स्वच्छता के प्रति अलख जग रही है।नगर मे शत प्रतिशत तो नही पर बड़ी संख्या मे लोगो के घरो के बाहर डस्टबिन मे कूड़ा रखा जाता है और नगर पंचायत कर्मियों के सीटी बजते ही कूड़ा उनके वाहन मे डाल देते है।
इससे पूर्व नगर की साफ सफाई नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा की जाती थी। ईओ डा अनुपम सिंह सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर के दस वार्डो मे सफाई का जिम्मा आर्यन ग्रुप को सौप दिया। नगर पंचायत के सफाई कर्मी व आर्यन ग्रुप के सफाई कर्मी तीन ट्रक्टर , पांच लोडर नौ ई रिक्शा और 55 हत्था ठेलिया लगाकर कूड़ा एकत्रित कर चिन्हित स्थान पर पहुंचाते है। ईओ डा अनुपम सिंह ने बताया कि पूर्व मे नगरवासी घरो के बाहर कूड़ा फेक देते थे जिससे गंदगी फैलती थी अब नगर कर्मी व आर्यन ग्रुप के कर्मी कूड़े को उठाकर महमूदपुर रोड पर निर्माणाधीन कूड़ा घर के पास बने अस्थायी तौर पर बने डंपिंग ग्राउंड मे कूड़ा डालकर जेसीबी से मिट्टी डालकर गड्डे को बन्द कर दिया जाता है।