Aryan Khan Party Video: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान नाइट क्लब में दिखे पार्टी करते हुए, वायरल VIDEO !

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले साल तब मुश्किलों में फंस गए थे, जब उन्हें एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया था। वो कई दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे थे। SRK ने बेटे को जमानत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। जब आर्यन को बेल मिली तो वो महीनों तक पब्लिक प्लेस पर जाने से कतराते रहे। हालांकि, अब उनकी लाइफ धीरे-धीरे नॉर्मल हो गई है। उन्हें कई इवेंट्स में देखा गया, लेकिन इस बार उन्हें एक क्लब में स्पॉट किया गया, जहां वो ड्रिंक करते नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Disha🌟♥️☀️🎬 (@disha.fashion)

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में एक लड़का नजर आ रहा है, जिसे आर्यन खान (Aryan Khan) बताया जा रहा है। उसने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है, लेकिन वो अपना मास्क हटाकर ड्रिंक पीता है और फिर से मास्क चढ़ा लेता है। भले ही इस लड़के की हल्की-सी झलक मिली हो, लेकिन लोगों का कहना है कि वो आर्यन ही है।

सैफ के लाडले भी कर रहे थे पार्टी

 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by 𝙸𝙱𝚁𝙰𝙷𝙸𝙼 𝙰𝙻𝙸 𝙺𝙷𝙰𝙽 (@iakpataudiii)

ये भी बताया जा रहा है कि इस क्लब में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी थे। वो अपने दोस्तों के साथ वहां पार्टी कर रहे थे, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

NCB ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि आर्यन मामले में आरोपी नहीं है और उसके खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है। कानूनी टीम का हिस्सा रहे संदीप कपूर ने मीडिया को बताया, ‘बुधवार को एनसीबी के जवाब का मतलब है कि ये चैप्टर अब आर्यन के लिए बंद हो गया है।’

गौरी खान तोड़ सकती हैं चुप्पी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान जल्द ही करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि शो में गौरी बेटे आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी तोड़ सकती हैं। वो बता सकती हैं कि जब आर्यन ड्रग्स केस में फंसे थे तो उनपर और उनके परिवार पर क्या बीती थी। हालांकि, इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।