भास्कर समाचार सेवा
शक्तिफार्म। विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने शनिवार को आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर दी। इसके साथ ही पुलिस व प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर सरकारी स्थानों एवं सरकारी खंभों पर लगी राजनैतिक बैनर-पोस्टर हटवाए गए।
सहायक नोडल अधिकारी व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आरपी बेंजवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि एवं खंभों पर प्रचार-प्रसार के लिए राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए पोस्टरो एवं बैनरों को अभियान चलाकर उतारा जा रहा है। नोडल अधिकारी आरपी बेंजवाल ने कहा कि लोगों से दोबारा से सार्वजनिक स्थलों पर चुनाव प्रचार सामग्री न लगाने की हिदायत दी जा रही है। यदि कोई चुनाव प्रचार सामग्री सरकारी भूमि एवं खंभों पर लगाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। निजी स्थानों पर भी राजनीतिक दलों के नुमाइंदे, तभी प्रचार सामग्री लगा सकेंगे जब उस स्थान के स्वामी की सहमति होगी। बिना सहमति के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर बैनर नहीं लगाया जा सकेगा।