
दर दर पहुंच रहे भावी प्रत्याशी भावी प्रत्याशियों ने बैनर पोस्टर हटवाने किए शुरू राजनीतिक पार्टियों ने नहीं खोले अभी पत्ते भाजपा,सपा, कांग्रेस,आरएलडी,आम आदमी पार्टी, ए आई एम आई एम और बसपा के दरबार में लगने लगी हाजिरी
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां प्रदेश सरकार निकाय चुनाव को लेकर काफी सतर्क और मजबूती के साथ चुनाव कराने और निष्पक्षता के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है। वहीं जैसे ही निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हुई। चुनाव आचार संहिता का बिगुल बज गया। जैसे ही चुनाव आचार संहिता का बिगुल बजा। राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों में हलचल मच गई। हालांकि भावी प्रत्याशियों ने जहां दर-दर वोटरों को लुभाने का प्रयास शुरू कर दिया और अपने अपने वोटरों को मनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस मामले में दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी ने ग्राउंड जीरो से की पड़ताल। नगर निकाय चुनाव में जहां प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण घोषित होने के उपरांत निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव को कराना तय हुआ है। वहीं दूसरी तरफ भावी प्रत्याशियों ने भी वोट और सपोर्टर के दर पर जाकर उन्हें मनाने का कार्य शुरू कर दिया है। बहरहाल देखा गया कि डासना नगर पंचायत चेयरमैन पद और सभासद पद को लेकर प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता लगते ही बैनर पोस्टर को हटाने का कार्य शुरू कर दिया । जिससे कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो, लिहाजा डासना नगर पंचायत की टीम द्वारा सभी भावी प्रत्याशियों के लग रहे बैनर पोस्टर को लेकर गाइडलाइन जारी की गई और जब तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आता सभी अपने बैनर और पोस्टर को हटा लें नहीं तो नगर पंचायत की टीम उन्हें हटाने का कार्य कर देगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डासता नगर पंचायत चेयरमैन पद के चुनाव और सभासद पद के चुनाव को लेकर अभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं। जहां भाजपा सपा कांग्रेस बसपा आप एआईएमआईएम आरएलडी और जनलोक पार्टी के भावी प्रत्याशियों द्वारा जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है । वही रजनीतिक पार्टियों ने अभी अपने पत्ते ना खोलते हुए प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं की है। जल्द ही राजनीतिक पार्टी अपने-अपने भावी प्रत्याशियों के चयन को लेकर एक मीटिंग बुलाकर प्रत्याशियों के नाम का खुलासा कर उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान करेंगे । वही प्रत्याशियों में देखा जा रहा है कि अगर अपनी पार्टी से टिकट ना मिलने पर दूसरी पार्टी में जाने का मन भी बहुत से भावी प्रत्याशी बना चुके हैं। लिहाजा डासना नगर पंचायत चेयरमैन पद का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प और घमासान होने वाला है। और सभी निर्दलीय के अलावा राजनीतिक पार्टियों के भावी प्रत्याशी साम दाम दंड भेद की रणनीति पर उतारू हो कर हर संभव वोटर और सपोर्टर को लुभाने का प्रयास भी करते हुए दिखाई देंगे।














