भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। मुख्य व प्राईवेट परीक्षा शुरू होते ही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने स्ट्रॉंग रूम को भी देखा। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी देखा। जहां पर गंदगी दिखी वहां पर उचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कमरों में प्रकाश की उचित व्यवस्था, पंखे आदि को दुरूस्त करने के लिए कहा। प्राचार्यो को निर्देश दिए कि जहां पर कर्मचारी बैठते है, वहां पर लाइट, पंखें आदि की व्यवस्था की जाए। नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश देते हुए कहा, यदि कहीं पर नकल करते हुए छात्र पाए गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कॉलेजों में प्राचार्या मिले मौजूद
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला गुरुवार को मेरठ कॉलेज, आरजी डिग्री कॉलेज व एनएएस डिग्री कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गई। इस दौरान तीनों कॉलेजों के प्राचार्य मौजूद मिलें। प्रति कुलपति व कुलानुशासक रहें साथ कॉलेजों में सुचारू रूप से परीक्षाएं संचालित होती पाई गई। इस दौरान उनके साथ प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलानुशासक प्रो. बीरपाल सिंह मौजूद रहें।