गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में बढ़ने लगी टाइफाइड के मरीजो की संख्या

  • दूषित पानी व गलत खान-पान को कारण बता रहे चिकित्सक

संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस। गर्मी बढ़ने के साथ जिले में टाइफाइड के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चिकित्सक दूषित पानी व गलत खान-पान को इसका कारण बता रहे हैं। और लोगों को खान-पान में विशेष सफाई का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।
चिकित्सकों का कहना है कि टाइफाइड एक बैक्टीरिया जनित बीमारी है। यह आतों पर असर करती है। गर्मी में टाइफाइड की वजह दूषित पेय पदार्थ का सेवन है। सड़क किनारे बिकने वाले जूस, गन्ने का रस आदि में डाली जाने वाली बर्फ भी इसकी वजह होती है। इस बर्फ के सेवन से टाइफाइड के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके अलावा गर्मियों में भोजन जल्दी खराब होता है। ऐसे में बासी भोजन करने से भी टाइफाइड हो सकता है। ताजा भोजन करें। शीतल पेय पदार्थों का सेवन करते हुए सफाई का विशेष ध्यान रखें। जितना हो घर की बनी चीजें ही खाएं। टाइफाइड का बुखार एक सप्ताह तक आता है। मरीज को बुखार आने के साथ ही पेट दर्द, भूख नहीं लगना, सिर दर्द होना, शरीर के कई हिस्सों में दर्द और दस्त आदि की शिकायत होती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें