संसद में शपथ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी नए सांसदों के शपथ लेने का सिलसिला जारी रहा है हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन . ओवैसी ने बिस्मिल्लाह पढ़कर सांसदी की शपथ ग्रहण की शपथ लेने के बाद जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया. जिसके बाद विवाद छिड़ गया

NDA प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ INDIA ब्लॉक ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। स्पीकर पद के लिए 26 जून को सुबह 11 बजे वोटिंग होगी। संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में NDA के नेताओं ने 10 सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, गृह मंत्री अमित शाह और NDA के अन्य नेता मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें