जरवल (बहराइच) विकास खण्ड के सभागार में आशा बहुजन कल्याण एसोसिएशन ब्लॉक की अध्यक्ष परमेश कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में सर्व सम्मति से आशाओं ने अपनी निम्न समस्याओं पर चर्चा की । आशा बहु जन कल्याण एसोसिएशन की अध्यक्ष ने कहा आशाओं को नियमित कार्य के लिए मांग की है । आशाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ठहरने व बैठने के विश्राम गृह व्यवस्था , आशाओ को 18000 रुपये मानदेय व 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाय । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लिपिक द्वारा काम के बदले पैसो की मांग पर विरोध जताया । इस मौके पर सीता देवी , ज्ञान वती , किरन मिश्रा , प्रभा वती , शाद देवी , रीना वर्मा , लक्ष्मी , सरिता , विंदु सिंह , वन्दना सिंह , सोनी वानो , सफीकुल , मुन्नी देवी , जन्नतुल , नमन बाला , मिथला सिंह , शिला , उषा मौर्य , साधना, रीमा , रश्मि बाला , ममता देवी , जेबा , फरहीन , किरन श्रीवास्तव , अर्चना वर्मा , निर्मला , विमला श्रीवास्तव , शारदा देवी आदि आशा मौजूद रही ।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025